'Super 30' Box Office Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई और भी ज्यादा शानदार रही. इस फिल्म ने दो दिनों में 29 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर ली है.
पहले दिन जहां इस फिल्म ने 11.83 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 17 से 18 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कलेक्शन 29 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की टीम इस कमाई से काफी खुश है. साफ है कि फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाई की है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि पहले वीकेंड के आंकड़े इससे भी कही ज्यादा खुश करने वाले होंगे.
फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते रिलीज होने वाली अकेली हिंदी फिल्म है और साल 2017 के जनवरी में 'काबिल' के बाद से यह सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पहली रिलीज है इसलिए इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म की शुरुआत पहले दिन काफी अच्छी होगी. यह फिल्म पटना के रहने वाले शिक्षाविद और 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है.
ऋतिक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मैं पर्दे पर आनंद कुमार को केवल मात्र हमारे लेखक संजीव दत्ता की वजह से जीवित कर सका जिन्होंने इस किरदार को बखूबी ढंग से लिखा है."
फिल्म 'सुपर 30' की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. इस फिल्म में ऋतिक की परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिल रही है. ऋतिक रोशन आनंद के किरदार में अच्छे लगे हैं. फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.