Hrithik Roshan-Mahesh Babu Son Graduated: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान ग्रेजुएट हो गया है. ऋतिक की एक्स वाइफ और रेहान की मां सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने ग्रेजुएशन सेरेमनी की कुछ झलकियां शेयर की हैं. इसमें रेहान खान को डिग्री लेते और पेरेंट्स ऋतिक-सुजैन के साथ पोज देते देखा जा सकता है.
सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'हम कहां जाएं कोई नहीं जानता. लेकिन मुझे कहना होगा कि मैं अपने रास्ते पर हूं.'बधाई हो मेरे बेटे. तुम ग्रेस और ताकत के एपिटोम हो. मैं हर दिन आपसे सीखती हूं... आपकी मां होने पर मुझे गर्व है. रेहान रोशन यह आपकी लाइफ की सबसे अच्छे दिनों की शुरुआत है.'
महेश बाबू के बेटे गौतम ने भी ली ग्रेजुएशन की डिग्री
ऋतिक रोशन के बेटे के अलावा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बेटे ने भी ग्रेजुएशन की डिग्री ले ली है. महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर बेटे गौतम घट्टामनेनी के साथ ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में महेश बाबू के साथ बेटे गौतम, पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा भी नजर आ रही हैं.
महेश ने पोस्ट कर दी बेटे को बधाई
बेटे गौतम के खास दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए महेश बाबू ने लिखा- 'मेरा दिल गर्व से फट रहा है! ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई पर बधाई, बेटे! यह अगला चैप्टर तुम्हें लिखना है और मुझे पता है कि तुम पहले से कहीं ज्यादा चमकोगे. अपने सपनों का पीछा करते रहो और याद रखो तुम्हें हमेशा प्यार किया जाता है! मैं आज एक गौरवान्वित पिता हूं गौतम घट्टामनेनी.'
मां नम्रता ने लुटाया बेटे पर प्यार
वहीं मां नम्रता शिरोडकर ने भी बेटे के लिए पोस्ट लिखा है. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा- 'मेरे प्यारे GG, जैसा कि आप अपनी जिंदगी में एक नए चैप्टर की दहलीज पर खड़े हैं, मैं चाहता हूं कि आप जानें कि मुझे आप पर कितना गर्व है. अपने लिए सच्चे रहना याद रखें, अपने जुनून को फॉलो करें और कभी भी विजन न भूलें.'
नम्रता ने आगे लिखा- 'अपने सपनों पर उतना ही भरोसा करो जितना मैं तुम पर करती हूं और जानती हूं कि चाहे जिंदगी तुम्हें कहीं भी ले जाए, तुम्हें हमेशा मेरा प्यार और सपोर्ट मिलेगा. तुम्हारे बड़े दिन पर बधाई. मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं.'
ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Trailer Release Date: कब रिलीज होगा Kalki 2898 AD का ट्रेलर, जानें प्रभास की फिल्म की डिटेल्स