Hrithik Roshan Saif Ali Khan Dance Video: बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के प्रमोशन के लिए ऋतिक जमकर मेहनत कर रहें, क्योंकि इस फिल्म के साथ ही वह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को ऋतिक रोशन ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋतिक फिल्म विक्रम वेधा में अपने को स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को डांस स्टेप सिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने सिखाए सैफ अली खान को डांस के गुण
सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक एक हॉटल के लॉबी में खड़े होकर फिल्म विक्रम वेधा के एलकोहोलिया गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान सैफ अली खान भी वहां आ जाते हैं. तभी ऋतिक रोशन उनसे गुजारिश करते हैं कि आइए मैं आपको इस गाने पर डांस स्टेप सिखाता हूं.
ऋतिक की बात सुनते ही सैफ तुरंत हां कर देते हैं और ऋतिक रोशन के साथ मिलकर विक्रम वेधा के एलकोहोलिया गाने पर डांस सीखने की कोशिश करते हैं. हालांकि ऋतिक के सिखाए कुछ स्टेप को सही ढंग से सीखने में सैफ को सफलता भी मिलती है. इस वीडियो में आप ये देख सकते हैं कि किस तरह से ऋतिक और सैफ की जोड़ी इस गाने में जबरदस्त डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
कब रिलीज होगी विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी फिल्म विक्रम वेधा में धमाल मचाते हुई दिखाई देगी. इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) आने वाले 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें-