Video: गरबा करते-करते फाल्गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्यार है' का सिग्नेचर स्टेप्स करने लगे ऋतिक रोशन
Hrithik Roshan At Navratri Event: फाल्गुनी पाठक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
![Video: गरबा करते-करते फाल्गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्यार है' का सिग्नेचर स्टेप्स करने लगे ऋतिक रोशन Hrithik Roshan teaches his signature steps to Falguni Pathak at a Navratri event Video: गरबा करते-करते फाल्गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्यार है' का सिग्नेचर स्टेप्स करने लगे ऋतिक रोशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/1756400fd7b6cb35cffc62875d0722a41664776656248465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hrithik Roshan Falguni Pathak Video: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. त्योहार के मौके पर रिलीज होने का भी फिल्म को फायदा मिल रहा है. ऋतिक के अभिनय की भी हर कोई तारीफ कर रहा है. इसमें उन्होंने एक खतरनाक गैंगस्टर का किरदार निभाया है. हाल ही में वह फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक नवरात्रि इवेंट में हिस्सा लेते नजर आएं, जहां उनकी मुलाकात जानी-मानी पॉप सिंगर व डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) से हो गई. फिर क्या..दोनों ने एक साथ पूरे इवेंट में समां बांध दी.
ऋतिक और फाल्गुनी ने एक साथ स्टेज पर डांस किया. ऋतिक ने उन्हें अपनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का सिग्नेचर स्टेप भी उन्हें सिखाया. फाल्गुनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इवेंट की तस्वीरें के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों को एक साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है.
ऋतिक-फाल्न्गुनी को साथ देख फैंस हुए खुश
वीडियो में ऋतिक स्टेज पर कुछ गरबा स्टेप करते नजर आ रहे हैं और इसी बीच वह ‘एक पल जीना’ सॉन्ग का हुक-अप स्टेप फाल्गुनी के साथ करते दिख रहे हैं. वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘’मेरे दोनों फेवरेट एक साथ.’’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘’बेस्ट वीडियो ऑन इंटरनेट टुडे.’’
View this post on Instagram
फाल्गुनी (Falguni Pathak) ने ऋतिक (Hrithik Roshan) के साथ इवेंट की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं फाल्गुनी अपने हमेशा वाले अंदाज में बेहद कूल नजर आ रही थीं. ऋतिक की ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान ने भी एक अहम किरदार निभाया है. यह साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक है. ऋतिक की अगली फिल्म ‘फाइटर’ है, जिसमें वह पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:-
स्ट्रगल से भरी रही है Shweta Tiwari की पर्सनल लाइफ, फिर भी जिंदगी की हर कसौटी में खड़ी उतरीं प्रेरणा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)