WAR First Review: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' में है दमदार एक्शन, ये रहा पहला रिव्यू
WAR First Review: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' दर्शकों के बीच रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म में इस दौर के दो बड़े एक्शन स्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' दर्शकों के बीच रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म में इस दौर के दो बड़े एक्शन स्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर पहले रिव्यूज भी सामने आ चुके हैं. अगर आप भी इस वीकेंड पर ये फिल्म देखने के लिए बेचैन हैं तो हम आपको इसका फर्स्ट रिव्यू बता रहे हैं.
उमैर संधू ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है कि फिल्म वॉर को यूएई में फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. उन्होंने अपने फर्स्ट रिव्यू में कहा कि फिल्म में मेकर्स ने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म एक पावरपैक बॉलीवुड मसाला फिल्म है. इसमें एक्टर्स डांस और एक्शन दोनों ही चीजें फ्लोलेस अंदाज में करते नजर आर रहे हैं.
First Review #War from Overseas Censor Board ! #HrithikRoshan makes absolutely no mistakes in getting his act together. There's no denying the fact that he plays the perfect Bollywood hero in this film,who can dance effortlessly, fight in style and charm the audiences.⭐⭐⭐⭐1/2 pic.twitter.com/36vwfktmwR
— Umair Sandhu (@UmairFilms) September 29, 2019
इसके अलावा वॉर को लेकर आई रब्बी नामक यूजर्स ने लिखा कि फिल्म में एक्शन जबरदस्त है. टाइगर श्रॉफ एक्शन में ऋतिक के पीछे नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक रोलरकोस्टर की तरह है जिसे आप सिर्फ एक बार देखकर नहीं रह पाएंगे. आप इसे कई बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे.
????????????EXCLUSIVE????????????#WAR Censor report
1st half ~ 1 Hour 7 mins 33 sec 2nd half ~ 1 Hour 26 mins 22 sec Review: All and all action, Tiger behind Hrithik, Mystery getting solved, Rollercoaster ride which u will never forget, repeat value, ek baar dekhneme pet nehi varega ???? pic.twitter.com/UzgURR6Euj — WARabbi (@iRaabbi) September 26, 2019
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर से ‘वॉर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर बातचीत की है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर’ की अब तक 25 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा, “ऋतिक और टाइगर के अपनी अपनी फैन फोलोविंग है और ऐसे में जब दोनों एक साथ आ रहे हैं तो बॉक्स ऑफिस से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.”