ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' दर्शकों के बीच रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म में इस दौर के दो बड़े एक्शन स्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर पहले रिव्यूज भी सामने आ चुके हैं. अगर आप भी इस वीकेंड पर ये फिल्म देखने के लिए बेचैन हैं तो हम आपको इसका फर्स्ट रिव्यू बता रहे हैं.


उमैर संधू ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है कि फिल्म वॉर को यूएई में फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. उन्होंने अपने फर्स्ट रिव्यू में कहा कि फिल्म में मेकर्स ने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. फिल्म एक पावरपैक बॉलीवुड मसाला फिल्म है. इसमें एक्टर्स डांस और एक्शन दोनों ही चीजें फ्लोलेस अंदाज में करते नजर आर रहे हैं.






इसके अलावा वॉर को लेकर आई रब्बी नामक यूजर्स ने लिखा कि फिल्म में एक्शन जबरदस्त है. टाइगर श्रॉफ एक्शन में ऋतिक के पीछे नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक रोलरकोस्टर की तरह है जिसे आप सिर्फ एक बार देखकर नहीं रह पाएंगे. आप इसे कई बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे.






फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी पहले दिन अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर से ‘वॉर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर बातचीत की है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर’ की अब तक 25 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा, “ऋतिक और टाइगर के अपनी अपनी फैन फोलोविंग है और ऐसे में जब दोनों एक साथ आ रहे हैं तो बॉक्स ऑफिस से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.”