नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. फिल्म ने पहले दिन से जो रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का सिलसिला शुरू किया था वो सातवें दिन भी जारी रहा. फिल्म ने पहले सात दिनों में ही इस साल रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी और सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में तीसरे पायदान पर आ बैठी है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'वॉर' की कमाई के सभी आंकड़े और रिकॉर्ड शेयर किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को सातवें दिन 27.75 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की और इसके साथ ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई. फिल्म ने एक हफ्ते में 216.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.


 





ये भी पढ़ें:


Kabir Singh: इमोशनल सीन में शाहिद कपूर के हकीकत में खड़े हो गए थे रोंगटे, तस्वीर वायरल हुई तो आया ऐसा रिएक्शन


Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी ने शुरू की 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, शेयर की ये तस्वीर


इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में कमाई के मामले में 'वॉर' अब तीसरे नंबर पर है. 'वॉर' ने सलमान खान की 'भारत' (2019.36 करोड़) और अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' (200.16 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि 244.06 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 278.24 करोड़ की कमाई के साथ 'कबीर सिंह' इस लिस्ट में 'वॉर' से आगे है.


 





सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'वॉर' में ऋतिक और टाइगर के बीच धमाकेदार एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं. इस फिल्म में वाणी कपूर भी अहम रोल में नज़र आई हैं. ये गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है.


ये भी पढ़ें:


Nari Nari Song: 'टाइगर सूप' के सवालों के बीच मौनी रॉय संग जमकर थिरके राजकुमार राव, देखें गाना


Box Office पर ऋतिक-टाइगर की जोड़ी का जादू बरकरार, WAR की कमाई 7 दिन में 200 करोड़ के पार