नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने चौथे दिन भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई की है. शनिवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल भी देखने को मिला है. इसने 28 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इससे पहले फिल्म ने तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार को चौथे दिन फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 27.60 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि तमिल और तेलुगू वर्ज़न से फिल्म की 1.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसके साथ ही 'वॉर' ने चार दिनों में कुल 128.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि रविवार यानी आज फिल्म की कमाई में और बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा मंगलवार को दशहरा होने के चलते इसकी कमाई में और भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.


 





गौरतलब है कि फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़ और तीसरे दिन 21.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा तेलुगू और तमिल वर्ज़न ने पहले दिन 1.75 करोड़, दूसरे दिन 1.25 करोड़ और तीसरे दिन 1.15 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर भी नज़र आई हैं.





यशराज बैनर का कमाल
'वॉर' की धमाकेदार कमाई का नतीजा ये निकला है कि ये फिल्म यशराज बैनर तले बनने वाली पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने महज़ तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले 'धूम 3', 'सुल्तान', 'टाइगर ज़िंदा है' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है.


पिता राकेश रोशन ने की तारीफ
राकेश रोशन ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "वॉर' को इस तरह से तैयार किया गया जिससे दो हीरो की ताकत और स्टाइल को दिखाया जा सके और उन्होंने अपने गोल को पाने में 100 प्रतिशत तक कामयाबी हासिल की है. वॉर की टीम और यश राज फिल्म्स को मुबारकबाद."


राकेश रोशन ने फिल्म में बेटे ऋतिक रोशन के काम को लेकर कहा, "मुझे ऋतिक पर गर्व है. उसने अपनी सभी फिल्मों में अलग अलग तरह के रोल अदा किए हैं और उन्हें शिद्दत से निभाया है. वो अपने किसी भी किरदार में कभी ऐसे नहीं लगे कि वो उनके लिए नहीं बने. बल्कि वो हर फिल्म के साथ सभी को हैरान कर रहे हैं. इतने छोटे करियर में किसी और अभिनेता ने ऐसे रोल नहीं निभाए हैं."