ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’ की कमाई में आई भारी गिरावट, नौवें दिन किया बस इतना कारोबार
'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वानी कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म की कमाई में आब आई गई है भारी गिरावट. हालांकि इसका कुल कारोबार 240 करोड़ के करीब पहुंच गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ की कमाई में अब गिरावट देखने को मिली है. पहले सात दिनों में धमाकेदार कमाई करने के बाद अब वीकडेज़ में इसकी कमाई में कमी आ गई है. फिल्म ने बुधवार को 11.20 करोड़ रुपये कमाए थे और अब गुरुवार को इसकी कमाई और भी कम हुई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘वॉर’ ने गुरुवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकडेज़ के लिहाज से ये कमाई अच्छी मानी जा सकती है, लेकिन ‘वॉर’ ने जिस तरह से पिछले दिनों कमाई की है उसको देखते हुए ये गिरावट काफी बड़ी है. गौरतलब है कि फिल्म ने सात दिनों तक रोज़ाना 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया है.
#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr, Tue 27.75 cr, Wed 11.20 cr, Thu 9.25 cr. Total: ₹ 228.50 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 238.35 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2019
यहां देखें फिल्म ‘वॉर’ का DAY WISE कलेक्शन पहले दिन 51.60 दूसरे दिन 23.10 तीसरे दिन 21.30 चौथे दिन 27.60 पांचवें दिन 36.10 छठे दिन 20.60 सातवें दिन 27.75 आठवें दिन 11.20 नौवें दिन 9.25
कुल कारोबार - 228.50 (हिंदी)
238.35 (तमिल तेलुगू और हिंदी)
‘वॉर’ ऐसी पांचवीं फिल्म भी बन गई है, जिसने एक हफ्ते ये एक्सटेंडेड एक हफ्ते (7 दिनों से ज्यादा में) में 200 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना ली है. फिल्म टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. 'वॉर' के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक और टाइगर के अलावा वानी कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
#War has a fantabulous *extended* Week 1... Fifth #Hindi film to hit ₹ 200 cr mark in *Week 1* / *Extended Week 1*... Biggest opener for #HrithikRoshan, #TigerShroff and #YRF [crosses #Sultan]... Week 2 pivotal, will give an idea of its *lifetime biz*.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2019
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...