Celebs who came in support of Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जब से रिलीज हुई है, लगातार विवादों का सामना कर रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया दो भागों में बट गया है. कुछ लोगों नें फिल्म को बायकॉट करने की मांग की है, तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों की एक्टिंग को सराहा है. ऐसे में बताते हैं आपको उन सेलेब्स के बारे में जो फिल्म की तारीफ करते हुए अपना समर्थन दे चुके हैं.


नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए लोगों से आमिर खान स्टारर को देखने की अपील की है. उन्होंने लिखा, 'लाल सिंह चड्ढा फिल्म नहीं बल्कि एक जादू है. एक पंख जो आपको एक ऐसी दुनिया में लेकर जाता है, जहां केवल अच्छाई मौजूद है. आमिर खान इस चीज को अच्छी तरह समझते हैं. फिल्म में हर मोमेंट आपको पसंद आएगा और हर पल आपको जादू जैसा फील होगा. मैंने ये इसलिए लिखा क्योंकि मुझे कुछ सीन्स और परफोर्मेंस ऐसी लगी हैं, जो एक एक्टर के लिए होना काफी नहीं है. मैं फिल्म केवल बिजनेस के लिए नहीं बल्कि एक दर्शक के रूप में देखने के लिए आगे बढ़ सकती हूं'.




ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी हाल ही में एक ट्वीट करते हुए फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, 'मैंने इस फिल्म को महसूस किया. प्लस और माइनस को साइड कर दीजिए, ये एक शानदार फिल्म है. इस जेम को मिस न करें. जाओ...जाओ..अभी देखो. ये ब्यूटीफुल है. जस्ट ब्यूटीफुल'. 






लाल सिंह चड्ढा को ऑस्कर (Oscar) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज 'द अकेडमी' पर जगह मिली है, जहां ‘फॉरेस्ट गंप’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक जैसे सीन्स को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, 'रॉबर्ट ज़ेमेकिस और एरिक रोथ की एक ऐसे व्यक्ति की व्यापक कहानी, जो साधारण दयालुता के साथ दुनिया को बदल देता है,  अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने 'लाल सिंह चड्ढा'  के नाम से इसका भारतीय रूपांतरण बनाया है. और टॉम हैंक्स द्वार निभाए गए किरदार को आमिर खान ने प्ले किया है'.




इससे पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या सुन्दर प्रस्तुति है!! पूरी टीम को बधाई… फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देखकर बहुत अच्छा लगा!!'






मालूम हो कि, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के अलावा मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं. फिल्म 11 को रिलीज हुई थी.


यह भी पढ़ें- Saif B'day: सैफ अली खान की गोद में नजर आईं नन्ही सारा अली खान, तस्वीर शेयर कर लिखा, 'अब्बा मैं हमेशा..


Karthikeya 2 ने बॉक्‍स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्‍मों की हालत की खस्‍ता, तीन दिन में कर ली इतनी कमाई