नई दिल्ली: बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से खिलाड़ियों की बायोपिक बनाने का चलन शुरू हुआ है. महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, पान सिंह तोमर और मैरी कॉम समेत कई खिलाड़ियों की बायोपिक बनाई जा चुकी है. अब खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी बायोपिक बनने जा रही है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली की बायोपिक में उनका किरदार ऋतिक रोशन निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टी नहीं हो पाई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गांगुली का किरदार ऋतिक ही निभाएंगे. इस खबर को इसलिए भी मज़बूती मिल रही है क्योंकि गांगुली ने एक बार अपने बयान में कहा था कि वो अपनी बायोपिक बनने पर ऋतिक को खुद का किरदार निभाते देखना चाहते हैं.





रिपोर्ट्स हैं कि गांगुली की बायोपिक का निर्माण करण जौहर करेंगे और वो लीड रोल के लिए ऋतिक को साइन कर सकते हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बायोपिक के लिए गांगुली और करण जौहर मिल भी चुके हैं.


आपको बता दें कि इससे पहले खबर ये भी आई थी कि गांगुली की बायोपिक का निर्माण एकता कपूर करेंगी. सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस बात की तस्दीक भी की थी कि एकता ने उन्हें उनकी बायोपिक के लिए अप्रोच किया था. हालांकि बाद में प्रोजेक्ट पर बात आगे नहीं बढ़ पाई थी.


इस वक्त भी कुछ खिलाड़ियों की बायोपिक बन रही है, जिसमें साइना नेहवाल और महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज शामिल हैं. मिताली का किरदार तापसी पन्नू निभाने वाली हैं, जबकि साइना के रोल में परिणीति चोपड़ा नज़र आएंगी.