'मैं हूं न' में ऋतिक रोशन को मिला था शाहरुख के भाई का रोल, पिता के कहने पर नहीं की थी फिल्म
बाद में इस फिल्म में शाहरुख के भाई के रोल में ऋतिक रोशन के साले यानी सुज़ैन खान के भाई ज़ायेद खान नज़र आए थे. 'मैं हूं न' का निर्देशन फराह अली खान ने किया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी पहली ही फिल्म 'कहो न प्यार है' से स्टार बन गए थे. साल 2000 में आई इस फिल्म के बाद हर निर्देशक ऋतिक को अपनी फिल्म में लेना चाहता था. साल 2001 में करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में ऋतिक, शाहरुख खान के भाई के किरदार में नज़र आए थे. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है.
अब मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि साल 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं न' में एक बार फिर ऋतिक रोशन को शाहरुख के साथ काम करने का ऑफर मिला था. इस फिल्म में शाहरुख के भाई के रोल के लिए फराह खान ने ऋतिक को अपरोच किया था.
हालांकि राकेश रोशन ने बेटे ऋतिक को मल्टी स्टारर फिल्मों की जगह सोलो फिल्में करने की सलाह दी थी. इसके बाद पिता की बात मानते हुए ऋतिक ने फराह से फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. अगर इस फिल्म के लिए ऋतिक तैयार हो जाते तो अपने करियर में दूसरी बार शाहरुख के भाई के तौर पर बड़े परदे पर नज़र आते.
हालांकि बाद में इस फिल्म में शाहरुख के भाई के रोल में ऋतिक रोशन के साले यानी सुज़ैन खान के भाई ज़ायेद खान नज़र आए थे. बता दें कि 'मैं हूं न' का निर्देशन फराह अली खान ने किया था. इसी फिल्म से उन्हें निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू किया था. इसे शाहरुख ने खुद प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में सुष्मिता सेन, अमृता राव और सुनील शेट्टी भी अहम रोल में दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें: I For India के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट से जुड़े शाहरुख-आमिर संग कई सितारे, मदद के लिए की ये अपील
VIDEO: कोरोना वॉरियर्स के लिए शाहरुख खान बने सिंगर, अबराम बोले- अब बस करो..