मुंबई: गरीब और पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को आईआईटी की कोचिंग देने के लिए आनंद कुमार द्वारा शुरू किये गये कोचिंग प्रोग्राम 'सुपर 30' ने उन्हें न सिर्फ देशभर में लोकप्रियता दिलाई बल्कि विदेशों में भी आनंद कुमार को कई तरह के सम्मानों से नवाजा गया. आनंद कुमार के संघर्षों और उनकी नायाब उपलब्धियों पर बनी फ़िल्म 'सुपर 30' की शूटिंग पूरी होने का जश्न बुद्धवार की रात को मुंबई में मनाया गया.
इस मौके पर आनंद कुमार का किरदार निभा रहे रितिक रोशन ने फिल्म से जुड़े कास्ट एंड क्रू की मौजूदगी में केक काटा. इस मौके पर ऋतिक रोशन काफी खुश लग रहे थे और केक काटने के दौरान उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल को गले से लगा लिया. फिल्म की हीरोइन मृणाल ठाकुर, अमित साध, आदित्य श्रीवास्तव के अलावा फिल्म के को-प्रोड्यूसर साजिद नाडियादवाला और उनकी पत्नी वर्धा भी इस जश्न में शामिल हुए. फिल्म की संगीतकार जोड़ी यानि अजय-अतुल ने भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज करायी.
बता दें कि 'सुपर 30' का पहला पोस्टर मंगलवार को और दूसरा पोस्टर बुधवार को जारी किया गया, जिनमें ऋतिक का अंदाज बेहद अलग नजर आ रहा है. आनंद कुमार की शख्सियत को आत्मसात करने की झलक देते इन पोस्टर्स पर दिख रहे रितिक के इस खास अंदाज की खूब चर्चा भी हो रही है. 'सुपर 30' अगले साल 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी. इस फिल्म का मुकाबला इसी हफ्ते तीन और फिल्मों के साथ होगा. कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' और इमरान हाशमी की 'चीट इंडिया' की रिलीज डेट भी 25 जनवरी रखी गयी है.
इसके अलावा, 23 जनवरी को शिवसेना के दिवंगत नेता बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर, उनके जीवन पर बन रही फिल्म 'ठाकरे' को भी रिलीज करने का ऐलान भी कर दिया गया है. ऐसे में अगर बाकी फिल्मों में से किसी भी फिल्म की रिलीज डेट को आगे-पीछे नहीं खिसकाया गया तो 'सुपर 30' को बॉक्स ऑफिस पर तीन और फिल्मों से मुकाबला करना होगा.