मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन को हाल ही में उनके एक प्रशंसक ने यादगार तोहफा भेंट किया. उनके एक प्रशंसक ने ऋतिक की आगामी फिल्म 'सुपर 30' के सेट पर उनसे जुड़ी यादों को एक पुस्तक में संझोकर उन्हें भेंट की है.


ऋतिक के प्रबल प्रशंसक प्रतीक छेदा ने एक किताब प्रिंट करवाई है, जिसमे सुपरस्टार के 18 साल के फिल्मी करियर की सब यादों को खूबसूरती से किताब में उतारा गया है.



सुपरस्टार को यह खास किताब देने के लिए ऋतिक के प्रशंसक मुंबई में 'सुपर 30' के सेट पर पहुंचे. ऋतिक को जैसे ही अपने इस प्रशंसक के बारे में पता चला वह तुरंत उनसे मिले.





बता दें कि 'सुपर 30' फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इसके मेकर्स इसे अगले साल 25 जनवरी को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के साथ न्यूकमर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.