नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म 'काबिल' भारत में तो अच्छी कमाई कर ही रही है, साथ ही इस फिल्म को पाकिस्तान में भी अच्छी ओपेनिंग मिली है.

इस फिल्म ने पहले दिन पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस पर 78 लाख की कमाई की है. पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों से बैन हटने के बाद रिलीज होने वाली 'काबिल' पहली फिल्म है. इस लिहाज से इस कमाई को अच्छा माना जा रहा है.


 


अब देखना ये है कि शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' के पाकिस्तान में रिलीज होने के बाद कौन सी फिल्म वहां बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 'रईस' कल पाकिस्तान में रिलीज होने वाली है.


बता दें कि भारत में बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन यानि शुक्रवार की कमाई के मामले में 'काबिल' ने 'रईस' की बराबरी कर ली है. 'रईस' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.60 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं ने 'काबिल' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.40 करोड़ रुपए की.


25 जनवरी को ही रिलीज हुई 'काबिल' भी 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 97 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फिल्म को आज शनिवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा और ये फिल्म आज की कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी