ऋतिक रोशन की साली के घर में मिला था कोरोना पॉजिटिव, अब परिवार की रिपोर्ट आई सामने
ऋतिक रोशन की साली व सुजैन खान की बहन फराह खान अली का कोविड-19 की जांच के लिए किए गए परीक्षण का परिणाम नेगेटिव आया है. लेकिन उन्हें 29 अप्रैल तक सेल्फ कोरांटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की साली व सुजैन खान की बहन फराह खान अली का कोविड-19 की जांच के लिए किए गए परीक्षण का परिणाम नेगेटिव आया है. लेकिन उन्हें 29 अप्रैल तक सेल्फ कोरांटाइन में रहने की सलाह दी गई है.
इस हफ्ते की शुरुआत में फराह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर का कोई एक स्टाफ मेंबर कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित पाया गया है, जिसके चलते अब उनके परिवार के हर एक सदस्य को यह टेस्ट करवाना पड़ेगा और सावधानी के तौर पर सभी आइसोलेशन में रहेंगे.
फराह ने अब ट्वीट कर बताया, "सभी नेगेटिव पाए गए हैं. हैशटैगकोविडटेस्टिंग." मशहूर सेलेब्रिटी ज्वेलरी डिजाइनर फराह ने आगे यह भी लिखा, "परीक्षण के परिणाम नेगेटिव आने के बावजूद हम 29 अप्रैल पर क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. आप सभी सुरक्षित रहें और घर पर रहें. यह वक्त भी गुजर जाएगा."
उन्होंने लिखा, ''कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने से बेहतर फीलिंग कोई और नहीं है. यह मेरे बच्चों और घर के कर्मचारियों का राहत भरा चेहरा था जो 10 से अधिक वर्षों से मेरे साथ रहते हैं.''
You know what was the best feeling more than testing negative for Covid? It was the relieved faces of my children and in-house staff who live with me since more than 10 years. That was priceless . Happiness is contagious ????????????
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
उन्होंने इससे पहले ट्वीट के जरिए अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''कोविड से जुड़ी हुई खबरें इस वायरस से भी ज्यादा तेजी से फैलती हैं. मेरे घर में आज एक स्टाफ मेंबर कोरोना से संक्रमित पाया गया है. मैं उसका इलाज करवा रही हूं. अब इसके चलते हमारे सभी घरवालों का कोरोना टेस्ट हुआ है और हमें क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. आप सभी सुरक्षित और स्ट्रांग रहें. ये वक्त भी गुजर जाएगा.''