2019 में बॉक्स ऑफिस पर होगी ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की टक्कर
अगले साल 25 जनवरी को कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और ऋतिक की 'सुपर 30' रिलीज होने वाली है.
![2019 में बॉक्स ऑफिस पर होगी ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की टक्कर Hrithik Roshan’s Super 30 and Kangana Ranauts Manikarnika: The Queen Of Jhansi 2019 में बॉक्स ऑफिस पर होगी ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/21181218/kangana-hrithik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवादों के चलते रियल लाइफ में कई बार आमने-सामने आते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब बॉक्स ऑफिस पर दोनों की फिल्मों में भिड़ंत होगी.
अगले साल 25 जनवरी को कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और ऋतिक की 'सुपर 30' रिलीज होने वाली है. दोनों कलाकारों के बीच विवाद पहले से है. विवाद तब शुरू हुआ, जब कंगना ने संकेत दिया कि ऋतिक उनके 'पूर्व प्रेमी' हैं. इसके चलते दोनों के बीच कानूनी लड़ाई भी हुई. अब दोनों की फिल्में अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं.
"Zee Studios & producer Kamal Jain proudly announce release date of the most-anticipated magnum opus, #Manikarnika -The Queen of Jhansi. This extraordinary tale of strength & valour that inspired Indians across generations comes alive on silver screen on January 25, 2019." pic.twitter.com/DGQ4MhVoWN
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) July 21, 2018
जी स्टूडियोज और निर्माता कमल जैन ने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज का ऐलान किया. यह ताकत और बहादुरी की असाधारण कहानी है, जो पीढ़ियों में भारतीयों को प्रेरित करती है.
वहीं ऋतिक की 'सुपर 30' में वह मशहूर गणितज्ञ और ‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं.
यहां देखें कंगना का ये हिट गाना...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)