फिल्म 'सुपर-30' को बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. सुपर-30 कोचिंग संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस बायोपिक को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था.


आनंद कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. योगी ने आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म की सराहना की. 'सुपर-30' उत्तर प्रदेश से पहले बिहार व राजस्थान में मनोरंजन कर से मुक्त (टैक्स फ्री) की जा चुकी है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म दृढ़निश्चय तथा शानदार 'विल पावर' का एक बेहतरीन उदाहरण है. इसमें दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है. हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं को शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए.





राजस्थान में भी टैक्स फ्री


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो गरीब घरों से आने वाले बच्चों के लिए सुपर-30 नाम का प्रोग्राम चलाते है, जिससे वे आईआईटी-जेईई के लिए चयनित हो सकें.


ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए गुरुवार को गहलोत ने लिखा, "फिल्म सुपर-30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो हाल के दिनों में एक प्रेरक फिल्म है. यह इच्छा शक्ति और दृढ़ निश्चय का जीता-जागता सबूत है."


उन्होंने आगे कहा, "हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि आज हमारे समाज के युवा 'शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता' के महत्व को समझें. मैं इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित करता हूं."





शिक्षक की समाज में भूमिका को उजागर करने वाली फिल्म 'सुपर 30' को बिहार सरकार पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है. इंजीनियरिंग की कोचिंग का हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा शहर को फिल्म में दिखाया गया है. उदयपुर में आईएनओएक्स मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए 700 से ज्यादा बच्चों ने टिकट बुक कराईं हैं.