Super 30 में ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक आया सामने, बढ़ी दाढ़ी और उलझे बालों में लग रहे हैं हू-ब-हू टीचर
हर किरदार में कुछ नया करने वाले ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्न 'सुपर 30' में उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन फिल्मों में अपने सबसे अलग किरदार के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही एक अलग किरदार को उकेरते नजर आने वाले हैं वो अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर 30' में. फिल्म में ऋतिक का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. जिसके सोशल मीडिया के जरिए ऋतिक ने ट्विट करते हुए सभी के साथ साझा किया है. ऋतिक के इस फिल्म मे सामने आए लुक की बात की जाए तो ये काफी अलग है. इसमें ऋतिक बढ़ी दाढ़ी और उलझे बालों के साथ नजर आ रहे हैं.
Pics: सिनेमा से सियासत में गईं जया प्रदा अब दिखने लगीं हैं कुछ ऐसी
दरअसल, इस फिल्म में ऋतिक एक टीचर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. जिसके हिसाब से उनका ये लुक स्टीक दिखाई दे रहा है. इन दिनों ऋतिक इस फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं. ये फिल्म कोचिंग सेंटर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक है. आपको बता दें कि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करेड़पति' में भी हॉट सीट पर आ चुके हैं.
And the journey begins.. #Super30 pic.twitter.com/3nJdipVUqr
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 6, 2018
फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी को शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग भोपाल और पटना समेत कई शहरों में की जाएगी लेकिन ऋतिक रोशन इन शहरों की रीयल लोकेशन पर नहीं जाएंगे. बल्कि इन शहरों का सेट मुंबई में ही तैयार किया गया है. फिल्म में अपने किरदार को ऋतिक रोशन द्वारा निभाए जाने पर आनंद कुमार ने कहा, "मैं खुश हूं कि ऋतिक इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे. वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित रहते हैं. उनकी कहानी भी काफी प्रेरणादायक है."
गौरतलब है कि सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन के बारे में है जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी सम्मानित हो चुके हैं.