Hritik Roshan ने महज 5 हफ्तों में बनाए सिक्स पैक्स एब्स, फोटोज शेयर कर दिखाई शॉकिंग ट्रांसफोर्मेशन जर्नी
Hritik Roshan Transformation: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं. इस बार तो उनके ट्रांसफोर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.

Hritik Roshan Fitness: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. उनके स्टाइल और एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं. उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जाती है. उनके लुक्स इतने कमाल के हैं कि हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है. ऋतिक अपनी फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं. एक्टर अक्सर अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को फिटनेस गॉल्स देते रहते हैं. इस बार भी ऋतिक ने कुछ ऐसा ही किया है.
5 हफ्तों में ऋतिक रोशन ने बनाए 6 पैक्स ऐब्स
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज को देख हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल, फोटोज में ऋतिक की फिटनेस ट्रांसफोर्मेंशन की झलक देखने को मिली है. इन फोटोज के जरिए एक्टर ने बताया है कि उन्होंने सिर्फ 5 हफ्तों में कैसे अपने अपना वजन कम करके 6 पैक्स ऐब्स बनाए हैं. उनकी फोटोज में उनके ट्रांसफोर्मेशन की पूरी जर्नी नजर आ रही है.
फोटोज शेयर कर एक्टर ने दिखाई ट्रांसफोर्मेशन की झलक
इन फोटोज को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में अपनी इस जर्नी में उनका साथ देने वाले हर शख्स को धन्यवाद किया है, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का नाम भी शामिल है. एक्टर ने लिखा- 5 हफ्ते, शुरुआत से अंत तक, छुट्टी और शूटिंग के बाद...मिशन पूरा हुआ, घुटनों, पीठ, टखनों, कंधों, रीढ़ और दिमाग को धन्यवाद. अब आराम करने और स्वस्थ होने का समय आ गया है. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्रेनर से लेकर अपनी पूरी टीम का शक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में अपने ट्रेनर के साथ हुई बातचीत की वॉयस नोट भी शेयर किए हैं. फिटनेस को लेकर एक्टर के डिडेकेशन की जमकर तारीफ हो रही हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक की ये तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले वे उनकी फिल्म, बैंग-बैंग और वॉर में नजर आ चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
