ऋतिक रोशन नें मां पिंकी रोशन के बर्थडे पर शेयर किया Unseen Video, एक-एक बीट पर थिरकती नजर आईं एक्टर की 'सुपरमॉम'
Hritik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन की मां पिंकी रोशन 70 साल की हो गई हैं. उनके खास दिन पर एक्टर ने मजेदार वीडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
Hritik Roshan Post: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की इस एक्शन फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच ऋतिक ने मां पिंकी रोशन अपना 70वां बर्थडे मना रही हैं. एक्टर ने मां के इस खास दिन पर उनको बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
ऋतिक रोशन ने अपनी सुपरमॉम को यूं किया बर्थडे विश
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो उनके जिम का है, जिसमें उनकी मां पिंकी रोशन म्यूजिक पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो को शुरू करते हुए ऋतिक कहते हैं कि मैं अभी जिम में आया हूं और म्यूजिक चालू हो गया है, इसका मतलब मेरी मम्मा डांस करती होंगी. जिसके बाद ऋतिक चुपके से अपनी मां के इस मोमेंट को अपने कैमरे में कैद करते हैं. उनकी मां इससे बिल्कुल अंजान नजर आ रही हैं. थोड़ी देर बाद ऋतिक अपनी मां के सामने जा कर उन्हें रिकोर्ड करते हैं. जिसके बाद उनकी मां कहती सुनाई दे रही हैं कि मुझे नहीं पता कि तुम रिकोर्ड कर रहे हो.
View this post on Instagram
पापा राकेश रोशन ने यूं किया रिएक्ट
बता दें कि, ऋतिक की मां का डांस काफी क्यूट हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- मम्मा मैंने ये आप से ही सीखा है. हैप्पी बर्थडे मेरी सुपरमॉम. आप जैसा कोई नहीं है. आई लव यू. कमॉन सभी लोग तालियां बजाएं. खास बात ये कि इस मजेदार वीडियो पर ऋतिक के पापा यानी राकेश रोशन ने रिएक्शन दिया है. राकेश रोशन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "हाहाहा.बहुत अच्छा रिकॉर्ड किया है. बहुत सारी खुशियां."
अगले साल रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Chhavi Mittal को पैर में हुआ फ्रैक्चर, फैंस के साथ शेयर किया हेल्थ अपडेट, बोलीं- '3, 4 हफ्ते और...'