फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट कर बुरे फंसे ऋतिक रोशन, मुंबई पुलिस ने उठाया ये कदम
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट कर ऋतिक रोशन अपनी सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स को ताख पर रखकर वीडियो में सेल्फी लेते हुए साइकिल चलाते दिख रहे हैं जिसे मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया है.
![फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट कर बुरे फंसे ऋतिक रोशन, मुंबई पुलिस ने उठाया ये कदम hritik roshan violates traffic rules for accepting fitness challenge of rajyavardhan singh rathore फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट कर बुरे फंसे ऋतिक रोशन, मुंबई पुलिस ने उठाया ये कदम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/24174130/hrithik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट कर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. फिटनेस चैलेंज को एक्सेप्ट कर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया परर ट्वीट के जरिए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. मामला मुंबई पुलिस तक पहुंच गया है. मुंबई पुलिस भी ऋतिक की इस वीडियो पर गंभीरता से गौर कर रही है.
दरअसल, एक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर व्यस्त सड़क के बीच फिटनेस टिप्स देते नजर आ रहे हैं. साइकिल चलाने के साथ-सआथ ऋतिक मोबाइल फोन का वीडियो बनाने के लिए इस्तेमान कर रहे हैं. ऋकित के इसी वीडियो को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
![फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट कर बुरे फंसे ऋतिक रोशन, मुंबई पुलिस ने उठाया ये कदम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/24173542/hritik-1.jpg)
अपनी सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स को ताख पर रखकर वीडियो में ऋतिक सेल्फी लेते हुए साइकिल चलाते दिख रहे हैं. वीडियो में सआफ देखा जा सकता है कि उनके आस-पास तेजी से गाड़ियां और ट्रक चलते दिखाई दे रहे हैं. ऋकित के वीडियो पर यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वीडियो देखकर अब आप क्या करेंगे?
यूजर ने ऋतिक रोशन से भी कहा कि आपको ये साइकिल किसी खुले मैदान में चलानी चाहिए थी, व्यस्त सड़क पर नहीं. मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए अपनी त्वरित प्रतिक्रिया दी.
ट्वीट का जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, "लोकेशन डिटेल और जानकारी हमारे साथ साझा की जाएं ताकि हम डिविजन को इससे आगाह करा सके." गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह देश के लोगों से फिटनेस की अपील कर रहे हैं. यहां देखिए ऋतिक का वीडियो:
This initiative makes me so proud ! Bravo @Ra_THORe #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge this is how I commute to my office everyday. sitting static in a car is such a waste. Walk, cycle, jog, feel the earth, feel India 🇮🇳 get FIT! pic.twitter.com/twoI1vna9c
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
यह चैलेंज विश्व योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर किया गया है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को ये फिटनेस चैलेंज दिया था. इसेक बाद से ही सेलिब्रिटीज अपने फिटनेस और वर्कआउट के वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करे रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)