ऋतिक रोशन ने रिलीज के 8 महीने बाद देखी आलिया भट्ट की फिल्म 'उड़ता पंजाब' और कहा - गज़ब

‘उड़ता पंजाब’ देखकर ऋतिक ने फिल्म की खूब तारीफ की है. ऋतिक ने अपने ट्विटर पर लिखा, “अभी ‘उड़ती पंजाब’ देखी अविश्वसनीय स्क्रीनप्ले, स्टोरी और परफॉर्मेंस. शानदार फिल्म. एक बार फिर से फिल्म की पूरी टीम को मुबारकबाद. गज़ब.”
Just saw #udtapunjab what an incredible screenplay/ story/performances. Great cinema. Congrats once again 2 d entire team! Amazing.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 20, 2017
गौरतलब है कि ‘उड़ता पंजाब’ के लिए आलिया भट्ट को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. शाहिद कपूर को क्रिटिक्स का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और दिलजीत दोसांझ को बेस्ट मेल डेब्यू के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को खूब सराहा था.
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ ने दुनियाभर में खूब कमाई की और अभी भी ये सिलसिला जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

