नई दिल्ली: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्न 'सुपर 30' की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म में उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज ने फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरो में साफ देखा जा सकता है कि ऋतिक उसी लुक में नजर आ रहे हैं जैसा हाल ही में उनका लुक रिलीज किया गया था. कुछ समय से खबरों आ रही थीं कि टेलीविजन एक्ट्रेस 'कुमकुम भाग्य'' जैसे शो से मशहूर हुईं मृणाल ठाकुर ऋतिक के साथ इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.


जैकलीन ने पैड पर लिपस्टिक से लिख पोस्ट की तस्वीर, हो रहीं ट्रोल


वहीं अब सामने आईं तस्वीरों में साफ है कि वो फिल्म में ऋतिक के अपोजिट नजर आने वाली हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म का पहला सीन वाराणसी में गंगा तट पर फिल्माया गया. इसके बाद ऋतिक और मृणाल का एक सीन बनारस के रामनगर किले में फिल्माया गया.


 






जहां रामनगर किले का एक हिस्सा कोचिंग सेंटर में परिवर्तित किया गया है. 'सुपर 30' गणित के एक ऐसे शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जो प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली 30 छात्रों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं. फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी को शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग भोपाल और पटना समेत कई शहरों में की जाएगी लेकिन ऋतिक रोशन इन शहरों की रीयल लोकेशन पर नहीं जाएंगे. बल्कि इन शहरों का सेट मुंबई में ही तैयार किया गया है.

 



फिल्म में अपने किरदार को ऋतिक रोशन द्वारा निभाए जाने पर आनंद कुमार ने कहा, "मैं खुश हूं कि ऋतिक इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे. वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित रहते हैं. उनकी कहानी भी काफी प्रेरणादायक है."


गौरतलब है कि सुपर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन के बारे में है जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी सम्मानित हो चुके हैं.