नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के डांस और एक्टिंग के तो सभी दीवाने लेकिन ऋतिक के इस हुनर के बारे में फैंस शायद ही जानते हों. ऋतिक को लिखने भी पसंद हैं. हाल ही में ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बच्चों से निडर बनने और कुछ अलग कर दिखाने के लिए उत्साह भरते नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए ये भी बताया है कि ये शब्द उन्होंने खुद लिखे हैं.


ऋतिक ने ट्विटर पर अपने बड़े बेटे रेहान रोशन के जन्मदिन के मौके पर एक प्रेरणादायक संदेश में कहा, "हमारे सभी बेटों-बेटियों और हमारे भीतर के बच्चे के लिए, डर से मत डर उससे आगे बढ़, कुछ अलग कर." ऋतिक ने इस दौरान अपनी छह अंगुलियों का भी जिक्र किया जिसके कारण उन्होंने अपने जीवन में डर का सामना किया था.





फिल्मों की बात करें तो ऋतिक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो एक गणित के शिक्षक की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म से सेट से ऋतिक की कई बार तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जिन्हें देखने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर क्रेज पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है.


यहां पढ़ें ऋतिक की कविता:


डर से मत डर, कुछ अलग कर
6 उंगलियों वाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा
डर तुझे ये समझाएगा
पर तू आत्मविश्वास दिखाएगा
तू डर से आंख मिलाएगा
डर से मत डर, डर का सामना कर
आगे बढ़, कुछ अलग कर
जिंदगी के हर मोड़ पे तुझे डर सताएगा
और उसी दर्द का फायदा बिना चूके ये डर उठाएगा
तुझसे कहेगा कि तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा
पर क्या वो लिखकर दे पाएगा कि तू हार जाएगा
तेरी हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा
पर तू अपना हुनर दिखाएगा
उसी कमजोरी को तू अपनी ताकत बनाएगा
और उस दिन ये डर, तुझसे डर जाएगा
डर का खेल निडर होकर खेल
डर से मत डर, आगे बढ़
भुला दे डर, कुछ अलग कर.