ऋतिक रोशन ने पूरी की ‘सुपर 30’ की शूटिंग, अगले साल रिलीज होगी फिल्म
‘सुपर 30’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ है यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.
![ऋतिक रोशन ने पूरी की ‘सुपर 30’ की शूटिंग, अगले साल रिलीज होगी फिल्म Hritik Roshan's upcoming movie 'Super 30' will be release in January-19 ऋतिक रोशन ने पूरी की ‘सुपर 30’ की शूटिंग, अगले साल रिलीज होगी फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/16164644/hrithik-roshan-759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है. उनकी लास्ट फिल्म काबिल को भी लोगों खूब सराहा था. काबिल में ऋतिक के साथ यामि गौतम ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को काफी लुभाया था. जबकि ऋतिक की परफॉर्मेंस की भी लोगों ने काफी प्रशंसा की.
सोशल मीडिया पर रैप अप के दौरान की ये तस्वीर देखने को मिली है.
जनवरी 2019 में रिलीज होगी फिल्म
काबिल के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के कृश विकास बहल की ‘सुपर 30’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस के साथ दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं. ‘सुपर 30’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ है यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.
फिल्म में एक कथक डांसर के तौर पर दिखेंगी मृणाल
‘कुमकुम भाग्य’ टीवी सीरियल से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली मृणाल ठाकुर अब बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन जैसे बड़े स्टार के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में मृणाल एक कथक डांसर के तौर पर दिखेंगी. फिल्म में कथक करने के लिए मृणाल ने बड़े कोरियोग्राफर्स से ट्रेनिंग ली.
शूटिंग के दौरान टीम ने पोस्ट किया ये वीडियो.
इस फिल्म को कई लोग आनंद कुमार की बायोपिक से जोड़ रहे थे. लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद बायोपिक होने की बात को भी नाकारा जाने लगा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)