Hum Aapke Hain Koun Unknown Facts: 90's की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जगह बनाई बल्कि लोगों के दिलों को भी छू गई. सलमान खान और माधुरी दीक्षित के करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म बनी. 'हम आपके हैं कौन' 30 साल पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया था जिसे कई सालों तक कोई नहीं तोड़ पाया.


'हम आपके हैं कौन' ने सलमान खान के करियर को भी बचाया था क्योंकि उन सालों में सलमान की कुछ फिल्में बुरी तरह पिटी थीं. फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं जो हर किसी को जाननी चाहिए, साथ ही बताते हैं कि फिल्म ने कमाई कितनी की थी.


'हम आपके हैं कौन' की रिलीज को 26 साल पूरे


5 अगस्त 1994 को फिल्म हम आपके हैं कौन रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था और निर्माण राजश्री प्रोडक्शन में हुआ था. फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई की थी और इसे हर जगह पसंद किया गया.




'हम आपके हैं कौन' आज भी बेस्ट हिंदी फिल्मों की टॉप लिस्ट में आती है. फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा अनुपम खेर, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, रीमा लागू और आलोक नाथ अहम किरदारों में नजर आए थे.


'हम आपके हैं कौन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उनकी जोड़ी को आईकॉनिक बना दिया था. प्रेम-निशा नाम भी खूब पॉपुलर हुआ था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म हम आपके हैं कौन का बजट 6 करोड़ रुपये था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने भारत में 117 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


'हम आपके हैं कौन' के अनसुने किस्से


फिल्म 'हम आपके हैं कौन' एक पारिवारिक कॉन्सेप्ट पर बनाई गई जिसमें एक खूबसूरत सी लव स्टोरी भी थी. फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से यहां जो बताने जा रहे हैं वो सभी आईएमडीबी के अनुसार लिखे गए हैं.




1.'हम आपके हैं कौन' के लिए सलमान खान वाला रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था. लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी और उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया था.


2. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद जब सलमान को ये फिल्म ऑफर हुई तो ना चाहते हुए भी उन्होंने की. फिल्म में सलमान ने प्रेम का रोल प्ले किया था जो आईकॉनिक बन गया था और उनका करियर फिर ट्रैक पर आ गया था.


2.'हम आपके हैं कौन' हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई हफ्तों तक पकड़ बनाए रखी थी.


3.फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की वर्ल्डवाइड कमाई 134 करोड़ के आस-पास थी जो आज के समय के हिसाब से 700 करोड़ के आस-पास की होती है.


4.फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित पर खांसी वाला सीन जो फिल्माया गया था वो बाय चांस था. दरअसल, सीन के दौरान माधुरी को खांसी आई जिसे डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने ऑब्जर्व किया और फिर उसे ढंग से पेश करने को कहा जिसे शूट किया गया. उनकी ये खांसी आज भी इस फिल्म की पहचान है.



5.फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में लता मंगेशकर ने लगभग 10 गाने गाए थे. 'दीदी तेरा देवर दीवाना' के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का स्पेशल फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.


6.'हम आपके हैं कौन' में दिखाई गई शादी और जूते चुराई की रस्म के बाद से भारतीय शादियों में इसका कॉन्सेप्ट बढ़ गया था. जूते चुराई का गाना उस समय खूब पॉपुलर हुआ था, हालांकि, फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे.


7. इस फिल्म का क्रेज लगभग 1 साल तक जबरदस्त रहा था. अगले साल यानी 1995 में जब डीडीएलजे आई तब जाकर इस फिल्म का क्रेज कुछ कम हुआ वरना अखबार, रेडियो समेत हर जगह इस फिल्म के चर्चे और गाने सुनाई देते थे.


यह भी पढ़ें: ये टॉप एक्ट्रेस कभी करती थीं बी ग्रेड फिल्मों में काम, किए हैं ऐसे-ऐसे सीन कि आ जाए शरम