Aamir Wanted Kisses During HHRPK Shooting: 1993 में आई महेश भट्ट की फिल्म हम है राही प्यार के में आमिर खान जूही चावला समेत इस सभी कलाकारों ने फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म में जूही के अलावा एक और एक्ट्रेस थीं नवनीत निशान. नवनीत निशान ने हाल ही में बताया कि आमिर खान के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा. 


नवनीत निशान ने सुनाया वो किस्सा..


आमिर खान 90 के दशक में सुपरस्टार बन चुके थे. उस जमाने में लड़कियां फैन के तौर पर उनके लिए कुछ भी करने को तैयार थीं. ऐसे में नवनीत निशान को आमिर के बेहद करीब जाने का मौका मिला था, इस बारे में उन्होंने खुद ही बताया कि इस किस्से के बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को बहुत ही एक्साइटिंग वे में बताया था.

उन्होंने बताया कि आमिर खान, जूही चावला और महेश भट्ट जैसे नामी स्टार्स के सामने वो काफी नर्वस फील कर रही थीं. उन्होंने कहा-  इतने बड़े स्टार्स के सामने मैं खुद को काफी असहज महसूस कर रही थी, मैं कुछ भी नहीं थी उनके आगे. वहीं वो छोटे-छोटे बच्चे भी काफी शार्प और होशियार टैलेंटेड थे. मैंने सोचा कि कहां आ गई हूं मैं. मुझे अपने लक पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा होने जा रही हूं. वो एक्सपीरियंस कमाल का था.' 






आमिर ने खुद को करवाया सारा दिन किस!
एचटी के मुताबिक, एक्ट्रेस नवनीत निशान ने बताया कि 'आमिर खान काफी नॉटी हुआ करते थे. फिल्म में एक सीन था जो कि दुर्भाग्यवश फाइनल एडिटिंग में कट हो गया था. फिल्म में इंगेजमेंट के बाद आमिर और मेरा घर के अंदर एक सीन था जिसमें मुझे उन्हें गाल पर किस करना था. आमिर  ने उस सीन के लिए कहा ये तो कॉन्टीन्यूइटी में होना चाहिए. तो ऐसे में उस दिन पूरे दिन मैं उन्हें 7 से 8 बार गाल पर किस ही करती रही थी. इसके बाद मैं जब अपने घर वापस आई तो मैंने एक्साइटमेंट से अपने दोस्तों को बताया कि आज सारा दिन मैं आमिर खान को किस ही करती रही. मेरी तो लॉट्री निकल गई.'


ये भी पढ़ें : Barsatein: बनने से पहले बिगड़ेगी रेयांश की लवस्टोरी? अराधना की मां की वजह से आने वाला है शो में बड़ा ट्विस्ट