मुंबई: बॉलीवुड हुमा कुरैशी का मानना है कि ‘ मी टू ’ अभियान हॉलीवुड में इसलिए सफल रहा क्योंकि कई जानी मानी अदाकाराओं ने इस पर खुलकर बात की लेकिन ऐसा कुछ बॉलीवुड में नहीं हुआ.


हॉलीवुड में पिछले साल शुरू हुए इस अभियान के तहत ग्विनिथ पाल्ट्रो , सलमा हायेक , एंजेलिना जोली जैसी कई जानी मानी अदाकाराओं ने उनके साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं पर खुलकर बात की थी.

दूसरी ओर , बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर बात की लेकिन बिना किसी का नाम लिए.

अभियान के बॉलीवुड में ना पहुंच पाने के सवाल पर हुमा ने कहा , ‘‘ यह बॉलीवुड में नहीं होने वाला और यह हॉलीवुड में भी इसलिए सफल रहा क्योंकि कई जानी मानी अभिनेत्रियों ने इस पर खुल कर बात की. ’’

हुमा ने कहा , ‘‘ इससे ‘ मी टू ’ अभियान में तेजी आई. मैं वास्तव में चाहती हूं कि ऐसा कुछ भारत में हो. लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस अभियान के केवल फिल्म जगत में आने का इंतजार नहीं करना चाहिए , इसे हर क्षेत्र में चलाया जाना चाहिए. ’’