'Double XL' की रिलीज से पहले Huma Qureshi का मुदस्सर अजीज के साथ हुआ ब्रेकअप! खत्म किया 3 साल का रिश्ता
Huma Qureshi: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का मुदस्सर अजीज के साथ ब्रेकअप हो गया है. ये जोड़ी तीन साल तक रिलेशनशिप में रही. वहीं रिश्ता टूट जाने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहेंगे.

Huma Qureshi Break Up: बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसकी एक वजह तो ये है कि उनकी फिल्म 'डबल एक्सएल' (Double XL) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं हुमा के सुर्खियों में रहने की दूसरी वजह उनका ब्रेकअप है. दरअसल, तीन साल तक डायरेक्टर मुद्दसर अजीज को डेट करने के बाद एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया है.
ब्रेकअप के बाद भी एक साथ फिल्में प्रोड्यूस करेंगे
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज की राहें अब एक दूसरे से जुदा हो गई हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेकअप हो जाने के बाद भी दोनों एक साथ फिल्मों को प्रोड्यूस करना जारी रखेंगे. दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है और वे दोस्त बने रहेंगे. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने एक दूसरे के साथ अपनी लव लाइफ का एंड क्यों किया.
View this post on Instagram
हुमा से पहले सुष्मिता सेन को डेट कर चुके हैं मुद्दसर
वहीं ईटाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "बेशक दोनों के रिलेशनशिप में कड़वाहट की वजह से उन्होंने अपनी लव स्टोरी का एंड कर दिया है, लेकिन वे काफी मैच्योर हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि लाइफ में ऐसी चीजें होती रहती हैं." बता दें कि हुमा कुरैशी से पहले मुदस्सर ने सुष्मिता सेन को भी डेट किया था. दोनों का रिलेशनशिप काफी लंबा चला था लेकिन बाद में दोनों अगल हो गए.
हुमा की अपकमिंग फिल्म
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी जल्द ही 'डबल एक्सएल' फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में हुमा के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल प्ले कर रही हैं. फिलहाल, फिल्म की स्टार कास्ट प्रमोशन में बिजी है. वैसे बता दें कि हुमा की इस फिल्म के राइटर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड मुद्दसर ही हैं.
ये भी पढ़ें:-सुष्मिता सेन के भाई पर भाभी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, सामने आकर अब Rajeev Sen ने दी है ये सफाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

