एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने लॉकडाउन के दौरान किचन में बहुत ज्यादा वक्त बिताया. उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का प्रूफ है. इस दौरान उन्होंने कई तरह पकवान बनाए और अपने आप को क्वारंटाइन शेफ भी कहा. वह खास मौके पर चीजकेक और इफ्तार का खानी बनाने में भी व्यस्त दिखाई दी. इस दौरान वह काफी खुश हैं, लेकिन वह इस साल के अब तक बीते पांच महीने को लेकर काफी उदास भी हैं.


हुमा कुरैशी ने कहा कि वह उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने भाई (साकिब सलीम) के बर्थडे के लिए एक बनाया और ऑनलाइन रेसिपी देखकर कुछ खाना बनाया. ये सब बहुत ही बेहतरीन था. उन्होंने कहा कि इस महामारी ने लाइफ में छोटी-छोटी चीजों के बारे में सिखाया. लॉकडाउन ने हमें अपने आप को टाइम देना सिखाया. उन्होंने कहा, 'इस महामारी ने हमें याद दिलाया कि हर किसी के पास घर में रहने के लिए जगह नहीं है, और हमें जितना मुमकिन हो सके, ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए.'


यहां देखिए हुमा कुरैशी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





हुमा कुरैशी ने कहा, 'मैं अपने काम से प्यार करती हूं और इसे बहुत याद कर रही हूं. लेकिन मैं सुरक्षित हूं और इस वक्त को मैं सोशल डिस्टेसिंग, लिखने, सीखने और सकारात्मक रहने पर काम कर रही हूं. इस साल के पांच महीने बहुत तेजी से बीते हैं. इस महामारी को रोकने के लिए हम सबको साथ मिलकर एक कदम आगे रहना होगा. मेरा दिल उस वक्त दुख से भर गया था, जब मैं सुना कि इस इंडस्ट्री के दो लेजेंड (ऋषि कपूर और इरफान खान) इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. ऐसा फिर से नहीं होना चाहिए. मैं गर्व करती हूं कि मैं उन्हें इतने करीब से जानती हूं.'


ये भी पढ़ें-


हैरी पॉटर पढ़ रही हैं आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया किताबें पढ़ने का जादू


अमिताभ बच्चन को समझ नहीं आया भूमि पेडनेकर का कमेंट, कहा- 'इस शब्द का मतबल कबसे पूछ रहा हूं'