'एनिमल' जैसी फिल्म करना चाहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- 'मुझे मर्दानगी, एक्शन और म्यूजिक बहुत पसंद आया...'
Actress Loved Animal Film: एनिमल की तारीफों के पुल बांधने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ये फिल्म पसंद आई है. उन्होंने ये भी कहा कि वे इस तरह की फिल्म करना चाहेंगी जहां वे मशीन गन पकड़ सकें
!['एनिमल' जैसी फिल्म करना चाहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- 'मुझे मर्दानगी, एक्शन और म्यूजिक बहुत पसंद आया...' huma qureshi liked sandeep reddy vanga animal said i loved machismo action and music 'एनिमल' जैसी फिल्म करना चाहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- 'मुझे मर्दानगी, एक्शन और म्यूजिक बहुत पसंद आया...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/fe9a27610533a4ae7f6440b50d5f9fef1707739562478646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress Loved Animal Film: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कई लोगों का दावा था कि इस तरह की वॉयलेंस और टॉक्सिक मस्कुलैनिटी वाली फिल्मों को बॉयकॉट किया जाना चाहिए. यहां तक कि फिल्मी जगत के कई दिग्गजों ने भी फिल्म के लेकर आपत्ति जाहिर की थी. वहीं अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म को सपोर्ट किया है.
एनिमल की तारीफों के पुल बांधने वाली इस एक्ट्रेस ने ना सिर्फ ये कहा कि उन्हें ये फिल्म पसंद आई है, बल्कि एक्ट्रेस ने इस तरह की फिल्म में काम करने की ख्वाहिश भी जाहिर की है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हुमा कुरैशी हैं, जिन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म काफी क्राफ्टी लगी.
'मुझे फिल्म बहुत पसंद आई और...'
हुमा ने एनिमल के बारे में बात करते हुए कहा- 'मुझे फिल्म बहुत पसंद आई और मैंने इसका भरपूर लुत्फ उठाया. मुझे मर्दानगी, एक्शन और म्यूजिक बहुत पसंद आया. यह एक बहुत ही क्राफ्टी फिल्म है और मुझे लगता है कि हर तरह की फिल्में बननी चाहिए और एक ऑडियंस के तौर पर ये आपकी पसंद है कि आप उस फिल्म को देखना चाहते हैं या नहीं.'
'किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनना...'
हुमा ने आगे कहा- 'मैं ऐसी फिल्म करना पसंद करूंगी जिसमें मैं मशीन गन पकड़ सकूं और हजारों लोगों को मार सकूं. मुझे लगता है, बतौर एक्टर किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनना बहुत इंटेरेस्टिंग है जो इतना डिस्ट्रक्टिव है. मैं इसे इसी तरह रखूंगी.'
हुमा कहती हैं कि जब वे वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट या भड़कीली फिल्में देखती हैं और एक जानवर देखती हैं तो उन्हें ऐसा महसूस होती है कि एक एक्टर होने के नाते कोई ऐसा रोल निभाना बहुत एक्साइटिंग है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)