Huma Qureshi On Her Body-Shaming: हुमा कुरैशी ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बदलापुर', 'एक थी डायन', 'लव शव ते चिकन खुराना', 'मोनिका- ओ माय डार्लिंग' जैसी कई बेहतरीन फिल्में देकर उन्होंने अपना एक अलग फैन बेस क्रिएट किया है. हालांकि एक वर्ग ऐसा भी है जो उनकी बॉडी को लेकर उन्हें ट्रोल करता है. हुमा ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता था. 


20 साल की उम्र में हुमा हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार
हुमा कुरैशी ने बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिन याद किए. उन्होंने बताया कि वो 20 साल की उम्र में बहुत ही बुरे दौर से गुजरी थीं. उस दौरान हुमा ने बताया कि कैसे मैग्जीन के कवर पर इस तरह की बातें लिखी गई थी. साथ ही कुछ रिव्यूज में भी उनके शरीर पर टिप्पणी की गई थी.


'घुटनों और ड्रेसिंग सेंस को लेकर दिए जाते थे ताने'
हुमा ने एक आर्टिकल का जिक्र करते हुए बताया, उस दौरान आर्टिकल्स में उनके घुटनों पर कमेंट किया जाता था. इतना ही नहीं, उनके पहनावे पर भी लोग बोलते थे कि इसने क्या पहन रखा है. साथ ही फोटो को जूम करके देखते और शरीर के कुछ हिस्सों पर गोला बनाकर उस देखा जाता था और शेयर किया जाता था.


'वजन 5 किलो है ज्यादा'
हुमा ने इसी इंटरव्यू में शेयर किया कि कैसे लोग अक्सर उन्हें वजन कम करने या लिपोसक्शन सर्जरी कराने की सलाह देते थे. इतना ही नहीं, एक फिल्म क्रिटिक ने एक बार कहा था कि हुमा खूबसूरत चेहरे के साथ एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन शायद मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने के लिए उनका वजन 5 किलो ज्यादा है. इस रिव्यू को पढ़ने के बाद हुमा को बहुत दुख हुआ था जिसके बाद उन्हें रोना आ गया था.


यह भी पढ़ें: Viral Video: इस लड़के का डांस देखकर नोरा फतेही के भी छूट जाएंगे पसीने, कमर और मूव्स देखकर चकराया लोगों का दिमाग