कोलकाता: अभिनेत्री हुमा कुरैशी 'पार्टिशन : 1947' की आलोचना से निराश नहीं हैं. उनका कहना है कि यह फिल्म विभाजन के लिए नहीं, बल्कि लोगों को एकजुट करने के इरादे से बनाई गई है. उन्होंने बुधवार को फिल्म की आलोचना पर मीडिया से कहा, "विभाजन बहुत संवेदनशील विषय है. इस पर लोगों की मजबूत प्रतिक्रिया होगी. यह फिल्म शांति और मानवता पर आधारित है. यह लोगों को विभाजित करने के बजाय एकजुट करने के इरादे से बनाई गई है. कुछ लोग कुछ कहना चाहते हैं, यह उनकी पसंद है."


भारत के बाहर यह फिल्म 'वाइसरायज हाउस' के रूप में जारी हुई. यह भारत के विभाजन पर आधारित है. फिल्म में हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, दिवंगत ओम पुरी, डेंजिल स्मिथ, हग बोनेविल और गिलियन एंडरसन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसमें पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो, प्रधानमंत्री जुल्फिकर अली भुट्टो की पोती और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी की सबसे मजबूत प्रतिक्रिया थी.


द गार्जियन की समीक्षा में फातिमा ने इस फिल्म की इसलिए निंदा की थी कि इसमें जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना जैसे प्रमुख नेताओं का अपमान किया गया है. उनका कहना है कि इसमें मुसलमानों की बुरी तस्वीर चित्रित की गई है.


यह फिल्म भारत में 18 अगस्त को रिलीज होगी.