Badlapur: रेप सीन शूट करने के बाद कांपने लगे थे हुमा कुरैशी के हाथ, आया था बहुत गुस्सा, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसकी वजह
Huma Qureshi On Badlapur: हुमा कुरैशी ने फिल्म बदलापुर में रेप सीन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि सीन शूट करने के बाद उन्हें बहुत गुस्सा आया था.

Huma Qureshi On Badlapur: हुमा कुरैशी बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. श्रीराम राघवन की फिल्म बदलापुर में हुमा की एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है. इस मूवी में हुमा ने वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर किया था. 'बदलापुर' में हुमा कुरैशी ने एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी. अब एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म में रेप सीन शूट करने के बाद वह सदमे चली गई थीं. इसके साथ ही हुमा ने ये भी बताया कि उन्होंने सेक्स वर्कर का किरदार निभाने का फैसला क्यों किया.
इसलिए चुना सेक्स वर्कर का रोल
बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान, 'मैंने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. मैंने फिल्म इसलिए की क्योंकि ये महत्वपूर्ण था कि सेक्स वर्कर के लिए लोगों को कैसा बुरा महसूस करा सके. उन्हें हम कितनी आसानी से जज करते हैं और जिनका बलात्कार भी किया जा सकता है. आखिरकार वह भी एक महिला है, उस किरदार में मुझे वो चीज बहुत अच्छी लगी, लेकिन रेप सीन करते समय मैं बहुत बुरा महसूस कर रही थी.
View this post on Instagram
हुमा कुरैशी के कांपने लगे थे हाथ
हुमा कुरैशी ने बताया कि उन्होंने श्रीराम राघवन और वरुण धवन के साथ खुद को सुरक्षित महसूस किया. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मैं अपने कमरे में वापस जा रही थी. मैं पूरे समय कपड़े पहने रहती थी और ये सब बनावटी था, लेकिन मैं जब घर वापस गई तो मेरे हाथ कांप रहे थे. आप इसे दूसरे व्यक्ति के लिए महसूस नहीं कर रहे हैं. मुझे गुस्सा आया क्योंकि आप उस व्यक्ति को मारना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे बहुत गुस्सा आया. मुझे खुद को किसी तरह शांत करना पड़ा'.
बता दें हुमा कुरैशी पिछली बार 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' में नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और सिकंदर खेर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में हुमा कुरैशी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

