कौन हैं रचित सिंह, जिन्हें डेट कर रही हैं हुमा कुरैशी? सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में रूमर्ड कपल ने दिए एक साथ पोज
Huma Qureshi Rumoured Beau: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी शिरकत की. इस दौरान हुमा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह भी उनके साथ नजर आए.
Huma Qureshi Rumoured Beau: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को शादी कर ली है. 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में अपनी मैरिज रजिस्टर की और फिर ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया. सोनाक्षी-जहीर की दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी उनकी शादी में शिरकत की. इस दौरान हुमा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह भी उनके साथ नजर आए.
हुमा कुरैशी को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के हर फंक्शन में देखा गया. ऐसे में एक्ट्रेस ने कपल और बाकी दोस्तों के साथ खूब फोटोज क्लिक कीं. वहीं कई तस्वीरों में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह को भी देखा गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर रचित सिंह कौन हैं?
कौन हैं रचित सिंह? (Who Is Rachit Singh?)
रचित सिंह एक एक्टिंग कोच हैं जिन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स को ट्रेन किया है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और सैफ अली खान का नाम भी शामिल है. एक्टिंग कोच के अलावा रचित बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं. दरअसल रचित सिंह को रवीना टंडन और वरुण सूद की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में देखा गया था. सीरीज में उन्होंने वेदांत का रोल अदा किया था.
हुमा कुरैशी-रचित सिंह ने की ट्विनिंग (Huma-Rachit Twinned In Peach)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में हुमा कुरैशी और रचित सिंह को ट्विनिंग आउटफिट में देखा गया. जहां हुमा पीच कलर के सूट में खूबसूरत नजर आईं तो वहीं रचित भी पीच कलर के कुर्ते में खूब जच रहे थे.
पहले भी एक साथ दिखा था कपल
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है हुमा कुरैशी और रचित सिंह एक साथ कैमरे को पोज देते दिखे हैं. इससे पहले शाहरुख खान और गौरी खान ने एड शीरन के लिए मुंबई के टोरी रेस्टोरेंट में एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में हुमा भी शामिल हुई थीं और बाद में उन्होंने महफिल से काफी तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें उनके साथ रचित सिंह भी पोज देते नजर आए थे.