नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार नारंगी (ऑरेंज) रंग की जर्सी पहनी. इस मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 31 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप में खेले गए सात मुकाबलों में भारत की ये पहली हार है. हार की वजह जो भी रही हो, लेकिन कुछ फैंस इसे नारंगी रंग की जर्सी पहनने का नतीजा भी बता रहे हैं. आम फैंस के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी नारंगी जर्सी को लेकर एक ट्वीट किया है.
टीम इंडिया की हार के बाद हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, "अंधविश्वास बिल्कुल भी नहीं.. लेकिन क्या हमें नीली जर्सी वापस मिल सकती है. काफी कह लिया."
हुमा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. मुक्ता नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "इस बयान की ज़रूरत नहीं थी. इसमें जर्सी का रंग कहां से आ गया."
एक और यूज़र शिवम साहू ने लिखा, " मैडम, जर्सी नहीं नज़रे बदलो. ये 1990 नहीं 2019 का भारत है. समझी."
सचिन ठक्कर नाम के यूज़र ने लिखा, "इंग्लैंड मैच जीता, लेकिन भारत की नई जर्सी ने दिल जीत लिया."
जेंटल मैन नाम के ट्विटर हैंडल से हुमा को जवाब में लिखा गया, "हम आपका दर्द समझते हैं."
आपको बता दें कि नारंगी रंग की जर्सी को लेकर मैच से पहले ही विवाद शुरू हो गया था. कुछ राजनेताओं ने भी टीम इंडिया की इस नारंगी जर्सी पर सवाल खड़े किए थे. इसके अलावा मुकाबला हारने के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी नारंगी जर्सी को ही हार का ज़िम्मेदार ठहराया था.
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट खोकर 337 रन बनाए. 338 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना पाई और उसे 31 रनों की हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए.