Humare Barah Release: ‘हमारे बारह’ काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म पर एक विशेष धर्म की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगा था जिसके चलते कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी. हालांकि अन्नू कपूर की इस फिल्म के कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट से इसे क्लिन चिट मिल गई है.


दरअसल कोर्ट ने  फिल्म ‘हमारे बारह’ को रिलीज करने की मंजूरी दे दी है.  निर्माताओं ने फिल्म में कुछ बदलावों पर सहमति जताई है. इसके बाद याचिकाकर्ताओं भी बदलाव किए जाने के बाद रिलीज पर आपत्ति न करने पर सहमत हो गए हैं. बता दें कि आज 1.30 बजे कोर्ट ऑर्डर पास करेंगे.


हाईकोर्ट ने क्या कहा? 
बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने ने मंगलवार को कहा थी कि उन्होंने अभिनेता अन्नू कपूर स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' देखी और इसमें ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया जो कुरान या मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो या जिससे हिंसा भड़कती हो. बेंच ने कहा, "यह फिल्म महिलाओं के उत्थान और उनकी आवाज के बारे में है. हालांकि ट्रेलर भ्रामक है... इससे समस्याएं पैदा हुई हैं." 


ट्रेलर को लेकर मेकर्स पर लगाया गया जुर्माना
सुनवाई के दौरान जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदोश पूनीवाला की बेंच ने ये भी कहा कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिलने से पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने पर फिल्म 'हमारे बारह' के निर्माताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा.बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट में अन्नू कपूर की 'हमारे बारह' की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी. आरोर लगाया गया था कि फिल्म के ट्रेलर में मुस्लिम धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 'हमारे बारह' की रिलीज पर रोक लगा दी थी और बॉम्बे हाईकोर्ट को जल्द याचिका के निपटारे का आदेश दिया था.


कब रिलीज होगी 'हमारे बारह'? 
बता दें कि पहले हमारे बारह  7 जून को रिलीज के लिए शेड्यूल की गई थी.  बाद में ये फिल्म 14 जून को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन कोर्ट की रोक की वजह से ये रिलीज नहीं हो पाई थी. हालांकि अब इस फिल्म को बॉम्बे हाईकोर्ट से क्लिनचिट मिल चुकी है. अब जल्द ही इसकी नई रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी. 


 


यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने राहुल मोदी मोदी संग रिलेशनशिप किया कंफर्म! तस्वीर शेयर कर लिखा- 'दिल रख ले...'