Halloween Photoshoot: पत्नी कैटरीना कैफ के लिए डायरेक्टर बने विक्की कौशल, फैंस बोले- बेस्ट हसबैंड
Katrina Kaif Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में उनके पति विक्की कौशल फोटो शूट के दौरान उन्हें डायरेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
![Halloween Photoshoot: पत्नी कैटरीना कैफ के लिए डायरेक्टर बने विक्की कौशल, फैंस बोले- बेस्ट हसबैंड Husband Vicky Kaushal turns director for Katrina during Halloween photoshoot watch video Halloween Photoshoot: पत्नी कैटरीना कैफ के लिए डायरेक्टर बने विक्की कौशल, फैंस बोले- बेस्ट हसबैंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/33519a3e5b3263cdce0c703b02d7912b1667281672644209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, और ईशान खट्टर भी लीड रोड प्ले कर रहे हैं और ये फिल्म इस फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं जब फिल्म मेकर्स ने स्टारकास्ट और क्रू के लिए हैलोवीन पार्टी रखी तो इस दौरान कैटरीना पॉपुलर डीसी कॉमिक्स कैरेक्टर हार्ले क्विन के लुक में तैयार हुई. वहीं कैटरीना को उनके पति विक्की कौशल डायरेक्ट करते हुए भी नजर आए.
कैटरीना ने अपनी लेटेस्ट वीडियो की शेयर
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह हार्ले क्विन के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं और फोटो शूट के दौरान उनके लविंग हसबैंड विक्की कौशल उनकी हेल्प करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्की कैटरीना को डायरेक्शन देते हुए और पोज बताते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कैटरीना भी पति के डायरेक्शन को पूरी तर फॉलो करती दिख रही हैं. कैटरीना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ जब हसबैंड डायरेक्टर बन जाए.”
View this post on Instagram
कैट को डायरेक्ट कर रहे विक्की को क्यूट कह रहे फैंस
वहीं कैटरीना और विक्की के इस वीडियो पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. कई यूजर्स ने विक्की को बेस्ट हसबैंड बताया है. वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘विक्की इज द क्यूटेस्ट’. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा है,’ये कपल हमेशा दिल जीत लेता है.” फैंस विक्की और कैट की वीडियो पर जमकर हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.
कैट और विक्की कपल गोल सेट करने में आगे
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर, 2021 को शादी की थी. तब से ये दोनों कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों ही अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैं.
ये भी पढ़ें:-क्या बहू Aishwarya Rai Bachchan ने अमिताभ बच्चन को सिखाई रैम्प वॉक? महानायक से सुने जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)