लंबे वक्त से गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के चर्चे फिल्मी गलियारों (Bollywood) में खूब गूंज रहे हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मूवी की कहानी हुसैन जैदी (hussain zaidi) की किताब पढ़कर पर्दे पर दर्शाई गई है. जहां गंगूबाई की कहानी को इस किताब में श्याही की कलम से उतारा गया है, तो वहीं इस किताब में 10 और माफिया क्वींस हैं, जिनकी कहानी को भी हुसैन जैदी ने इस किताब में उतारने की कोशिश की है. यह बात अलग है कि संजय लीला भंसाली की नजर गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी पर पड़ी. लेकिन किताब में बाकी बची माफिया क्वीन (Mafia Queens) भी किसी से कम नहीं. 

 

हुसैन जैदी की बुक माफिया क्वीन ऑफ़ मुंबई में गंगूबाई के साथ साथ जेनाबाई दारूवाली, महालक्ष्मी पापमनी, ज्योति अदिरामलिंगम, शामीन मिर्जा बेग, आशा गवली, रुबीना सिराज सैय्यद, नीता नायक, अर्चना शर्मा,  तरन्नुम खान की कहानी को भी दर्शाया गया है. इन 10 माफिया क्वीन की दमदार पर्सनालिटी और डॉन वाली इमेज को हुसैन जैदी ने कलम से पन्ने पर उतारकर, अमर किया है.



मुंबई (Mumbai Mafia Queen) की 10 माफिया क्वीन जिंदगी की कहानी आपस में थोड़ी बहुत मिलती नजर आई है. किसी ने मजबूरी में तो किसी ने ताकत के दम पर माफिया बनने का सफर तय किया है. और उन्हीं में से एक नाम था गंगूबाई काठियावाड़ी का, संजय लीला भंसाली की फिल्म के बाद से बच्चा- बच्चा गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी को जान चुका है. संजय लीला भंसाली की फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. सेक्स वर्कर से घरवाली और फिर सोशल वर्कर बनी गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी दर्शकों के दिल को छू गई. ऊपर से आलिया भट्ट की दमदार परफॉर्मेंस ने इस किरदार को अमर कर दिया.