एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन को हैदराबाद पुलिस ने किया अरेस्ट, ड्रग्स केस में होगी कोर्ट में पेशी
Actor Rakul Preet Singh Brother Aman Arrested: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उनसे ड्रग्स केस में पुलिस पूछताछ करेगी.
Actor Rakul Preet Singh Brother Aman Arrested: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रकुल के भाई अमन को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. अमन प्रीत सिंह की गिरफ्तारी ड्रग्स केस में हुई है.
हैदराबाद पुलिस ने दी जानकारी
रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी की जानकारी हैदराबाद पुलिस ने ही शेयर की है. हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को एक कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान पुलिस ने कहा कि अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया है. हैदराबाद की राजेंद्र नगर SOT पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत अन्य लोगों के साथ ही अमन की भी गिरफ्तारी हुई.
अमन प्रीत सिंह ने ली ड्रग्स
View this post on Instagram
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद अब रकुल के भाई को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. पुलिस ने बताया कि अमन ने ड्रग्स का सेवन किया था. अमन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. अमन के अलावा पुलिस ने ड्रग्स केस में अन्य 12 लोगों के बारे में भी बताया जो कि टेस्ट में पॉजिटिव थे.
अमन ने किया था कोकीन का सेवन
पुलिस ने बताया कि अमन ने कोकीन का सेवन किया था. वे कोकीन के सेवन के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव निकले. पुलिस ने कहा कि, 'मामले की और जांच करने के बाद ही इस पर बयान देंगे कि अमन किससे जुड़े हैं. हमें यह जांचने की जरूरत है कि उसका संबंध आरोपियों के साथ कब शुरू हुआ, जिनमें कुछ भारतीय और नाइजीरियाई शामिल हैं. उनमें से कुछ बार-बार अपराध करने वाले हैं. लेकिन हमारा मानना है कि यह डेढ़ साल के लिए हो सकता है. अमन कोकीन के सेवन के लिए पॉजिटिव टेस्ट किए गए हैं.'
रकुल प्रीत सिंह का ड्रग्स केस से कनेक्शन नहीं
पुलिस से रकुल को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा ड्रग्स केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किए जाने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर पुलिस ने बताया कि, 'इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है, हम उनकी जांच नहीं कर रहे हैं, उनका नाम बेवजह घसीटने की जरूरत नहीं है.'