नई दिल्ली: हॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर रहीं अभिनेत्री राधिका आप्टे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वह उनकी वैश्विक प्रसिद्धि का सम्मान करती हैं. इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2018 के दौरान शनिवार को राधिका ने कहा, "प्रियंका जो कुछ कर रही हैं, मैं उनकी प्रशंसा करती हूं. वह अद्भुत काम कर रही हैं. वह कुछ समय से हॉलीवुड में हैं और उन्होंने वहां कई लड़ाइयां लड़ी है."
हालांकि, उन्हें लगता है कि विश्व सिनेमा में दक्षिण एशियाई महिलाओं की कमी है. उन्होंने कहा, "अगर आप कनाडा या लॉस एंजेलिस जाते हैं, तो आपको वहां कई दक्षिण एशियाई लोग मिलेंगे. लेकिन स्क्रीन पर वे बहुत कम संख्या में हैं. असामान्य बात यह है कि स्क्रीन पर ज्यादा दक्षिण एशियाई नहीं हैं. हमें और लोगों की जरूरत है."
राधिका ने यह भी कहा कि लोगों को न केवल हॉलीवुड का सपना देखना चाहिए, बल्कि दुनिया में समान सम्मान के लिए भी लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि हमारी पीढ़ी रूढ़िवाद को तोड़े और भारतीय कलाकार हॉलीवुड में हर तरह की भूमिकाएं हासिल करने के लिए अपना रास्ता बनाएं."
आपको बता दें कि राधिका आप्टे हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स' और 'गूल' जैसी चर्चित वेब सीरीज़ में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो अक्षय कुमार के साथ पैडमैन में नज़र आई थीं जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी.
यहां देखें 'ग़ूल' का ट्रेलर...