'फुकरे रिटर्न्स' में काम कर खुश हूं: ऋचा चड्ढा
!['फुकरे रिटर्न्स' में काम कर खुश हूं: ऋचा चड्ढा I Am Delighted To Work In Fukrey Returns Richa Chaddha 'फुकरे रिटर्न्स' में काम कर खुश हूं: ऋचा चड्ढा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/28053400/richa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' की शूटिंग पूरी कर ली है. उनका कहना है कि वह इस फिल्म में काम कर बेहद खुश हैं.
ऋचा ने एक बयान में कहा, "मैं इस फिल्म में काम कर सम्मानित महसूस कर रही हूं. फिल्म में मेरा नकारात्मक किरदार है, जो बहुत ही प्यारा है. एक महिला की सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार. यह छोटे से बक्से में फिट होने वाला नहीं है."
यह फिल्म 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल है. इसके निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा हैं. फिल्म में अभिनेता अली फजल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिकाओं में हैं.
'फुकरे रिटर्न्स' की शूटिंग नई दिल्ली, दक्षिण अफ्रीका और मुंबई में हुई है.
फिल्म में ऋचा भोली पंजाबन के किरदार में हैं, जो दिल्ली की गलियों की डॉन है. यह बहुत ही प्यारा और अनोखा किरदार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)