एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'धड़क' की रिलीज से पहले निर्देशक शंशाक, फिल्म बनाने की जल्दी में नहीं रहता
निर्देशक शशांक खेतान कहना है कि उनकी कार्यशैली धैर्य के साथ फिल्में बनाने की है. उन्होंने कहा कि दिए गए बजट में फिल्म खत्म करने के लिए प्री-प्रोडक्शन पर अधिक समय देना जरूरी है.
नई दिल्ली: निर्देशक शशांक खेतान कहना है कि उनकी कार्यशैली धैर्य के साथ फिल्में बनाने की है. निर्देशक शशांक खेतान ने अपना निर्देशन करियर 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' से 2014 में शुरू किया और इसके तीन साल बाद उन्होंने 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' बनाई. अब उनकी तीसरी फिल्म 'धड़क' रिलीज के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि दिए गए बजट में फिल्म खत्म करने के लिए प्री-प्रोडक्शन पर अधिक समय देना जरूरी है. उन्होंने कहा, "मैंने कई सालों तक सहायक के रूप में काम किया है और मैंने एक फिल्म बनाई जो 'हंप्टी..' से पहले रिलीज नहीं हुई. मैंने इसमें बहुत पैसा खो दिया. इसने मुझे सिखाया कि फिल्म बनाने के दौरान क्या नहीं करना चाहिए. शायद यही वजह है कि मैं फिल्म बनाने में जल्दबाजी नहीं करता. फिल्म लिखने में ज्यादा समय देता हूं."
शशांक खेतान ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि जिस फिल्म का मैं निर्देशन कर रहा हूं, उस फिल्म पर लगाया गया मेरे निर्माता का पैसा बर्बाद नहीं हो." उन्होंने कहा, "मैं इस तरह से एक फिल्म का बजट निर्धारित करता हूं ताकि यह असफल न हो. मैं हर विवरण पर काम करता हूं, ताकि जब मैं फिल्म सेट पर जा रहा हूं, तो सिर्फ क्रियान्वयन की बात हो."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement