Alaya F: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने 2020 में जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान और तब्बू के साथ काम किया था. अपनी पहली हिंदी फिल्म के बाद, अभिनेत्री ने कार्तिक आर्यन के साथ फ्रेडी में काम किया और उनकी हालिया रिलीज ऑलमोस्ट प्यार विद डीएजे मोहब्बत थी. अलाया एफ की रगो में एक्टिंग का खून पहले से ही दौड़ता है. पूजा बेदी के नाना कबीर बेदी भी मझे हुए कलाकार हैं. जाहिर है इस स्टार किड पर लोगों की काफी उम्मीदे हैं.


हाल ही में एक इंटरव्यू में अलाया एफ ने कहा कि वह उन स्टार किड्स में नहीं आती जो डंब हैं. एक्ट्रेस ने कहा उनकी मां पूजा उनके जन्म से पहले ही एक्टिंग छोड़ चुकी थीं. द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं खुद को पूरी तरह से 'नेपो बेबी' के रूप में नहीं गिनती, क्योंकि आपको यह समझने की आवश्यकता है क्योंकि इसमें विभिन्न स्तर हैं. मेरी मां ने मेरे जन्म से पहले एक्टिंग छोड़ दिया था बाद में मेरा मेरा जन्म हुआ था. मैं इंडस्ट्री की बड़ी पार्टियों में शरीक नहीं होती. यह मेरी जिंदगी नहीं रही है. मुझे इस बात की चिढ़ होती है क्योंकि भाई-भतीजावाद के स्तर ज्यादा है."


अलाया नहीं मानती खुद को 'नेपो बेबी'


अलाया ने कहा कि स्टार किड होना एक विशेषाधिकार की तरह है क्योंकि किसी की जर्नी का ये आधा हिस्सा होता है. हालांकि, यह फिल्मों के हिट होनी की कोई खास गारंटी नहीं होती. लेकिन यहां तक पहुंचना ही सबसे कठिन हैं. उन्होंने कहा. "मैं एक नेपो बेबी नहीं लेकिन मैं जो कुछ भी करती हूं उसे लेकर यह आधार बनाना गलत है कि मैं कहां से आती हूं. मैंने बहुत कोशिश की है पुश किया है कि लगातार काम करो और कुछ अच्छा करो."


वर्कफ्रंट की बात करें तो अलाया एफ जल्द ही फिल्म यू-टर्न में नजर आएंगी. यह जी5 पर 28 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- नमाज पढ़ते हुए Rakhi Sawant ने कर दी ऐसी गलतियां, देखकर भड़के लोगों ने कहा- ‘नमाज है या मजाक है’