पणजी: प्रख्यात ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी ने कहा कि उन्हें नए लोगों के साथ काम करना पसंद है क्योंकि उनका मानना है कि नायक भीड़ में पाए जाते हैं.
आस्कर पुरस्कार के लिए नामित फिल्मकार तथा ‘‘चिल्ड्रन आफ हेवन ’’ तथा ‘‘कलर आफ पैराडाइज’’ जैसी विश्व ख्यातिनाम फिल्मों के निर्माता कहते हैं कि पूरी तरह भारत पर केंद्रित फिल्म बनाना उनका सपना था और आखिरकार ‘‘बियोंड दी क्लाउड’’ के साथ उनका यह सपना पूरा हुआ.
48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में यह फिल्म उद्घाटन समारोह का हिस्सा रही थी जो अगले साल रिलीज होने जा रही है.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए आडिशन दिया था लेकिन माजीदी ने आखिरकार इशान खट्टर और मलयाली सिनेमा की अभिनेत्री मालविका मोहनन को चुना.
उन्होंने आईएफएफआई से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मैं समाज से अपने विषय चुनता हूं ..... भीड़ से अपने नायक चुनता हूं . मैं अधिकतर नए लोगों के साथ काम करता हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पेशेवर लोगों के साथ काम नहीं करना चाहता.’’