बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली है. पंकज त्रिपाठी भले ही पर्दे पर नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के किरदार निभाते हों, लेकिन वो प्रोजेक्ट्स को साइन करने से पहले कुछ खास चीजों का ध्यान जरूर रखते हैं.


हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो किरदारों को चुनते समय कभी भी ऐसे किरदारों का चयन नहीं करते जो कि नैतिकता के खिलाफ हों. खासतौर पर जो किरदार महिलाओं या बच्चों के प्रति हिंसा को दिखाते हों.


उन्होंने कहा, ''मैं झूठी मर्दानगी को बढ़ावा देने वाले किरदार नहीं करना चाहता. मैं उन सब विचारों के सख्त विरुद्ध हूं, जो कहते हैं कि मर्द को दर्द नहीं होता या औरतों की तरह क्यों रो रहा है. मैं भले ही पर्दे पर बैड या नेगेटिव किरदार करता हूं. लेकिन मैं कभी ऐसा किरदार नहीं करूंगा जो चाइल्ड अब्यूज को दिखाए. इसके लिए भले ही मुझे कितने ही पैसे क्यों न दिए जाएं.''


साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो पर्दे पर सिर्फ अच्छे रोल ही करना चाहते हैं. पंकज ने कहा, ''कहानी में कुछ किरदार बुरे भी होते हैं लेकिन इसके पीछे की इंटेशन को देखना भी जरूरी है. कई बार हम ऐसे किरदारों को व्यंग के रूप में भी करते हैं. मैं धीरे-धीरे वो बदलाव करने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं खुद इस इंडस्ट्री में देखना चाहता हूं.''





उनका कहना है कि सिनेमा को भले ही किसी आंदोलन की तरह न देखा जाए लेकिन इसका समाज पर गहरा प्रभाव होता है, इस बात को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, सिनेमा का लोगों पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव होते हैं, इसलिए एक एंटरटेनर के तौर पर मेरी भी जिम्मेदारी है कि मैं कुछ ऐसा करूं जो लोगों को सही संदेश दे.