हाई प्रोफाइल पार्टियों में जाने की बजाए दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद है: मनोज
![हाई प्रोफाइल पार्टियों में जाने की बजाए दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद है: मनोज I Dont Like To Attend Bollywood High Profile Parties Says Manoj Bajpai हाई प्रोफाइल पार्टियों में जाने की बजाए दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद है: मनोज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/21142434/Manoj-Bajpai-752x440.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई का कहना है कि वह बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टियों से अलग रहते हैं. क्योंकि ऐसी जगहों में लोग अपना असली रूप नहीं दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि वह पार्टियों में जाने के बजाए अपने दोस्तों के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं, जिनके साथ वह जिंदगी और काम की बातें कर सकते हैं.
मनोज ने कहा, ‘‘मैं अपने दोस्तों के साथ छोटी बैठकी में ही खुश रहता हूं. क्योकि यहां आप सभी से बातें कर सकते हैं. जिंदगी और काम के बारे में कुछ विचारों को साझा करते हैं. इस बातचीत से कुछ फायदा मिलता है और पार्टियों में आप कुछ नहीं हासिल करते. आप भीड़ का हिस्सा होते हैं, जो मैं होना नहीं चाहता हूं.’’
मनोज का कहना है कि इंडस्ट्री में कुछ ही लोग ऐसे हैं जो उनके विचारों को साझा करते हैं और उनमें से एक निर्देशक-लेखक नीरज पांडे हैं. बाजपेई नीरज पांडे के साथ फिल्म नाम शबाना में काम कर रहे हैं. इससे पहले वह दोनों फिल्म स्पेशल 26 में काम कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)