मुझे नहीं लगता कि कभी मसाला फिल्म बना पाउंगी: कोंकणा सेनशर्मा
![मुझे नहीं लगता कि कभी मसाला फिल्म बना पाउंगी: कोंकणा सेनशर्मा I Dont Think Ill Make A Masala Movie Says Konkona Sensharma मुझे नहीं लगता कि कभी मसाला फिल्म बना पाउंगी: कोंकणा सेनशर्मा](https://static.abplive.com/abp_images/541193/thumbmail/Konkona-Sen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सीरियस किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री कोंकणा सेनशर्मा के मुताबिक वह निर्देशक के तौर पर भी नॉन ट्रेडिशनल स्टोरी कहानियां कहते रहना चाहती हैं.
‘ए डैथ इन द गंज’ से निर्देशन में उतर रहीं 37 साल की कोंकणा ने कहा कि वह कोई मसाला फिल्म नहीं बनाएंगी. एक्ट्रेस के तौर पर भी मैंने इस तरह की फिल्में नहीं की हैं और यह मेरी पसंद के दायरे से बाहर हैं.
कोंकणा ने कहा, ‘‘यह भी सच है कि मुझे बहुत तरह तरह के किरदारों के प्रस्ताव नहीं मिलते. मैंने इधर-उधर की कुछ भूमिकाएं निभाई हैं. लेकिन जब भी कुछ किया है तो मुझे अलग तरह की फिल्मों में बहुत सहज लगता है.’’ हालांकि वह मानती हैं कि मुख्यधारा के सिनेमा में काम नहीं करना फायदे का सौदा नहीं हो सकता लेकिन यह उनकी अंतरात्मा की आवाज है.
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ए डैथ इन द गंज थोड़ी अलग तरह की फिल्म है और आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं है. लेकिन यह अंतरात्मा की आवाज है. मैं ऐसी ही हूं. मुझे नहीं पता कि कितने दिन तक यह कर पाउंगी. देखते हैं.’’ नए फिल्म निर्देशकों के लिए रोमांटिक कॉमेडी से शुरूआत करना सुरक्षित माना जाता है लेकिन कोंकणा के मुताबिक उन्हें एक भुला दी गई जगह की कहानी को बयां करना जरूरी लगा.
1970 के दशक की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म एक बांग्ला उच्च मध्यवर्गीय परिवार की कहानी है जो छुट्टी के लिए मैकक्लस्कीगंज जाता है और फिर उनके साथ कुछ ऐसा होता है जो परेशान करने वाला होता है. फिल्म दो जून को रिलीज होगी. इसमें कोंकणा के साथ विक्रांत मैसी, कल्की कोएचिन, तिलोत्तमा शोम, रणवीर शॉरी, तनुजा, जिम सरब और दिवंगत ओम पुरी दिखाई देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)