नई दिल्ली: रविवार को भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन कॉन्सर्ट i FOR INDIA का आयोजन हुआ. इसमें बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों ने हिस्सा लिया. इसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास भी शामिल हुईं और उन्होंने एक खास कविता पढ़ी. प्रियंका की इस कविता को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
प्रियंका ने जो कविता पढ़ी उसका शीर्षक है 'हमारी हवा हमसे रूठ गई है'. इस कविता को विजय मौर्या ने लिखा है. इस कविता के ज़रिए प्रियंका ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने वीडियो के अंत में लोगों से दान करने की भी अपील की.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "इस वक्त ये सुंदर सी कविता बहुत प्रासंगिक है. इस अभूतपूर्व समय के बारे में व्यावहारिक रचना लिखने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त विजय वर्मा. चलिए जहां हैं, वहीं रुक जाएं. चलिए हम अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखते हैं और दुनिया के ठीक हो जाने का इंतज़ार करते हैं. #IforIndia का हिस्सा बनकर खुश हूं. दान करें."
इस ई-कंसर्ट का आयोजन इसलिए किया गया ताकि इसके ज़रिए जमा होने वाले पैसे का इस्तेमाल जरूरतमंदों के लिए किया जा सके. इस कंसर्ट के दौरान लोगों से बढ़ चढ़कर दान देने की अपील की गई. इसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और आमिर खान समेत कई सितारे शामिल हुए.
यहां देखें पूरा कंसर्ट...
ये भी पढ़ें:
I For India के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट से जुड़े शाहरुख-आमिर संग कई सितारे, मदद के लिए की ये अपील
VIDEO: कोरोना वॉरियर्स के लिए शाहरुख खान बने सिंगर, अबराम बोले- अब बस करो..